बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में नौवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार खेल जारी है. पहलवान रवि दहिया ने पाकिस्तान के असद अली को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और नजरें गोल्ड पर रहेंगी. रवि दहिया ने असद अली को 14-4 से हराया.
गोल्ड मेडल से एक कदम दूर रवि दहिया
रवि दहिया ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले 1 मिनट 14 सेकेंड में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को 10-0 से हराया था. कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में अभी तक कुल 6 मेडल मिले और कुश्ती के 6 मेडल इवेंट आज खेले जा रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब तक 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज सहित 28 मेडल जीते हैं.
नवीन ने भी फाइनल में बनाई जगह
भारत के पहलवान नवीन भी फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को हराया. पहलवान नवीन ने 12-1 से बाजी मारी. पहलवान नवीन ने भी सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.