नई दिल्ली। मुंबई के माटुंगा इलाके में क्रिकेट खेलने के दौरान एक शख्स की बॉल लगने से मौत हो गयी। खबरों की मानें तो 52 साल का शख्स जिस मैदान में क्रिकेट खेल रहा था, उसी मैदान में एक साथ दो मैच खेले जा रहे थे, जिसकी वजह से दूसरे मैच की बॉल उसकी कनपटी में लगी और वो वहीं गिर गया। आनन-फानन में घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक मुम्बई के माटुंगा स्थित दादकर ग्राउंड में सोमवार की दोपहर टी20 मैच खेला जा रहा था, ग्राउंड पर एक साथ दो मैच खेले जा रहे थे, दोनों मैच एक ही टूर्नामेंट के थे। ये मैच 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के द्वारा खेला जा रहा था। इन्हीं खिलाड़ियो में से एक थे 52 साल के जयेश सावला। बताया जा रहा है कि जयेश सावला नाम के इस शख्स को फील्डिंग करने के दौरान कान के पीछे क्रिकेट की गेंद लगी थी। इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि जो बॉल जयेश सावला की कनपटी में लगी, वह मैदान में खेले जा रहे दूसरे मैच से आकर लगी थी। यानी ये हादसा एक वक्त पर मैदान में दो मैच खेले जाने के कारण हुआ।
Deewan Singh
Editor