पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार 91 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड की बेजोड़ गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम सिर्फ 206 रन पर सिमट गई. हालांकि, रन मशीन बन चुके बाबर का जलवा कायम रहा. बाबर ने अपनी पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए. (फोटो-AFP)
बाबर आजम पिछली 10 वनडे पारियों में 9 बार फिफ्टी प्लस स्कोर कर चुके हैं. उन्होंने 10 पारियों में 93 की औसत से 837 रन बनाए हैं. उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. उनका स्ट्राइक रेट करीब 95 का रहा है. बाबर की 10 पारियां-158(139), 57(72), 114(83), 105*(115), 103(107), 77(93), 1(3), 74(85), 57(65), 91(125). (फोटो-AFP)
बाबर आजम नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में तीनों पारियों में पचासा जड़ा. उन्होंने पहले वनडे में 74, दूसरे वनडे में 57 और तीसरे वनडे में 91 रनों की पारी खेली. (AFP)
हालांकि, बाबर आजम की पारी के बावजूद फैंस उनसे निराश होंगे. बाबर आजम 2019 के बाद पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज में शतक जमाने में असफल रहें. उन्होंने जनवरी 2019 के बाद लगातार 8 वनडे सीरीज में एक शतक जरूर जड़ा. नीदरलैंड के खिलाफ वह तीसरे वनडे में नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए. (AFP)
बाबर आजम ने नीदरलैंड के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान साल 2022 में इंटरनेशनल में 1400 रन पूरे किए. उन्होंने 9 वनडे पारियों में 679 रन बनाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिटन दास (1393 रन) को पीछे छोड़ा. (AFP)
बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला का एक खास रिकॉर्ड तोड़ा. 90 पारियों के बाद हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में 4556 रन बनाए थे. वहीं, बाबर ने 4664 रन बना लिए हैं. उन्होंने अब तक 92 वनडे मैचों में 17 शतक और 22 अर्धशतक जड़ा है. (AFP)
बाबर आजम के पास अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का मौका है. हाशिम अमला ने 104 वनडे मैच की 101 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. बाबर अगर 10 पारियों में 334 रन बना लेते हैं तो वह अमला को पीछे छोड़ देंगे. बाबर के असाधारण फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल नहीं लगता. (AFP)