चकराता- त्यूणी मोटर मार्ग पर देवबन रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस सड़क दुर्घटना में कार सवार एक की मौत व्यक्ति की मौत हो गई जब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना बीती रात की बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर देवबंद रोड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. एसडीआरएफ ने बड़ी मुश्किल से घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायलों को हाई सेंटर रेफर किया गया। तहसील प्रशासन चकराता के नायब तहसीलदार केशव दत्त जोशी ने बताया चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर देवबन रोड से आगे एक वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिरा है। जिसमें देहरादून खुड़बुड़ा मोहल्ला के रहने वाले विनय कश्यप(38) की मौके पर ही मौौत हो गई, जबकि आयुष कंसल(20), यमन साहनी(20), वासु साहनी आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गये। ये सभी देहरादून के रहने वाले हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दो साधारण रूप से घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में चल रहा है।
Deewan Singh
Editor