पुलिस ने मलिक की संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। मलिक से प्रारंभिक पूछताछ में नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट की बात सामने आई है। पुलिस पता कर रही है कि रिजाॅर्ट मलिक के नाम पर है या मलिक ने डमी व्यक्ति के नाम पर जगह खरीदी है। पुलिस ने अब्दुल मलिक को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की तो कई बातें निकलकर सामने आई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मलिक की एक प्राॅपर्टी का पता चला है, जो नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में हैं। इस पर एक रिजॉर्ट बनाया जा रहा है। पुलिस प्राॅपर्टी की जांच कर रही है कि यह किस नाम से है। मलिक ने अपने, बेटे, पत्नी या डमी व्यक्ति के नाम से तो प्राॅपर्टी तो नहीं ली है। इन सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि निर्माणाधीन रिजॉर्ट की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये प्राॅपर्टी किसके नाम से है। प्राॅपर्टी में पैसा किसका लग रहा है। अब्दुल मलिक की जांच में सामने आया है कि मलिक कुछ अधिकारियों और नेताओं के पैसे भी ठेकेदारी और प्राॅपर्टी में लगाता था। सूत्र बताते हैं कि इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि अभी यह कहना जल्दी होगा कि मलिक की प्राॅपर्टी में किसका पैसा लगा है। अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब अब्दुल मोईद को पकड़ने में पूरा ध्यान लगा दिया है। अब्दुल मलिक से पूछताछ में पुलिस को अब्दुल मोईद और साफिया के बारे में सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अब उसी दिशा में काम कर रही है। जल्द ही अब्दुल मोईद पर इनाम घोषित किया जा सकता है। बनभूलपुरा में हुई हिंसा का वांटेड अब्दुल मोईद अभी भी फरार है। पुलिस ने अब्दुल मोईद और साफिया के बारे में भी मलिक से पूछताछ की है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को कुछ जानकारी मिली है। उसी दिशा में काम चल रहा है। पुलिस अब्दुल मोईद की तलाश में दिल्ली, पश्चिमी यूपी, जयपुर, पंजाब, चंडीगढ़ जाएगी।