क्वेटा: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी सशस्त्र संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान ने पड़ोसी देश पर रिहायशी इलाकों में गोले दागने का आरोप लगाया है. इसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. दोनों देश एक-दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगा रहे हैं. पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि चमन-स्पिन बोल्दक सीमा पर चल रहे संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं. बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में पाकिस्तान के 8 और अफगानिस्तान के 1 नागरिक की मौत हो गई थी. यह घटना पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलोचिस्तान और दक्षिण अफगानिस्तान के कंधार प्रांत से लगती सीमा पर हुई थी.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ताजा सशस्त्र संघर्ष में अब तक कुल 10 लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद टकराव अभी भी जारी है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि अफगानिस्तान की ओर से दागे गए गोले रिहायशी इलाकों में गिरे, जिससे काफी नुकसान हुआ. पाकिस्तान के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं. उनकी मानें तो सशस्त्र संघर्ष अभी जारी है.
क्यों शुरू हुआ संघर्ष?
बलोचिस्तान प्रांत के अतिरिक्त मुख्य सचिव जाहिद सलीम ने बताया कि रविवार को दोनों पक्षों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में सीमा पर लगे बाड़ क्षतिग्रस्त हो गए थे. पाकिसतानी सेना के जवान बाड़बंदी को दुरुस्त कर रहे थे. आरोप है कि उसी वक्त अफगानिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू कर दी गई. मोर्टारा से गोले दागे जाने लगे. अफगानिस्तान के अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी नही की है. दोनों पक्ष एक-दूसरे संघर्ष के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं.