नई दिल्ली: अप्रैल के महीने में देश में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में आने वाले समय में देश में जबरदस्त गर्मी के साथ लू पड़ने के आसार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी इसे लेकर चेतावनी है. तेलंगाना में गर्मी की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है. दिल्ली में दो तीन से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को चार राज्यों में हीटवेब की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार में तीन से चार दिनों में लू पड़ेगी. ओडिशा में पहले से ही गर्मी ने कहर मचा रखा है. इसी वजह से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के सभी स्कूलों को 12 से 16 अप्रैल तक बंद कर दिया है.
पूर्वी भारत के कई हिस्सों में लू मचाएगी कहर
पूर्वी भारत के राज्यों में आने वाले दिनों में ना सिर्फ तापमान में बढ़ोतरी होगी बल्कि कई हिस्सों में लू भी पड़ेगी. IMD का अनुमान है कि पश्चिम बंगाल के गंगा वाले इलाकों में, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार में लू पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी है कि उसके मुताबिक 13 से 17 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल में गंगा वाले भाग के अलग-अलग इलाकों में लू पड़ेगी.
वहीं तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 13 से 15 अप्रैल तक लू का कहर देखने को मिल सकता है. वहीं बिहार में 15 से 17 अप्रैल तक लू की संभावना है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मई और जून में मौसम कितना रुलाएगा?
अप्रैल में तापमान 3 से 5 डिग्री अधिक
इन दिनों देश के कई हिस्सों में 3 से 5 डिग्री अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसमें पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई इलाके, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगालस सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल शामिल हैं. ये गौर करने वाली बात है कि यदि मैदानी इलाको में तापमान 40 डिग्री हो जाता है उसे हीट वेव माना जाता है.
वहीं समुद्र के तटीय इलाकों में तापमान 37 डिग्री तक पहुंच जाता है तो उसे लू माना जाता है.आईएमडी ने पिछले हफ्ते ही 13 से 19 अप्रैल के बीच उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में लू के थपेड़ों की चेतावनी दी थी.