बिहार सोशल मीडिया पर हाल ही में स्कूली बच्चों के कई एक से बढ़कर एक वीडियोज सामने आये हैं, जिनमें से कुछ वीडियोज में छात्राएं टीचर के साथ क्लासरूम में डांस करती नजर आ रही हैं, तो वहीं कुछ वीडियोज में टीचर एक अलग ही तरीके से बच्चों को पढ़ाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को पढ़ाने का टीचर का यह अनोखा तरीका हर किसी को हैरान कर रहा है.
यहां देखें वीडियो
स्कूल की अंतिम घंटी में खेल और शैक्षिक मनोरंजन (Edutainment) के अंतर्गत प्रा.कन्या विद्यालय मालदह,हसनपुर (समस्तीपुर) के शिक्षक ‘बैद्यनाथ रजक’ ने बच्चों को अनोखे अंदाज में “बिहार की चौहद्दी” सिखाया.. pic.twitter.com/QrRw4E5Lvr
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) August 31, 2022
हाल में सभी का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में एक टीचर स्कूल को क्लासरूम में गाना गाते और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, वीडियो में टीचर का मकसद खुद को खुश रखने का नहीं, बल्कि बच्चों को उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम के बारे में जानकारी देना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुर्ता-पजामा पहनें एक टीचर पहले ब्लैकबोर्ड के सामने खड़े होकर बच्चों को बिहार के बारे में बता रहा होता है.
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि ब्लैकबोर्ड के पास पश्चिम बंगाल का बोर्ड लिए एक बच्ची खड़ी है, जबकि क्लास के दाहिए ओर नेपाल का बोर्ड लेकर एक लड़की खड़ी है. इनके अलावा क्लास में दूसरी तरफ बिहार के दक्षिण में झारखंड और पश्चिम में उत्तर प्रदेश का बोर्ड लेकर दो बच्चे खड़े हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे शिक्षक क्लासरूम में बैठ बच्चों को खेल-खेल में पढ़ा और सिखा रहा हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @BiharTeacherCan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘स्कूल की अंतिम घंटी में खेल और शैक्षिक मनोरंजन (Edutainment) के अंतर्गत प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह, हसनपुर (समस्तीपुर) के शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने बच्चों को अनोखे अंदाज में ‘बिहार की चौहद्दी’ सिखाया.’ वीडियो को इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 61.1k व्यूज मिल चुके हैं. वहीं तीन हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.