देहरादून। राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति और नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देशों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में अब तक 41 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया की 18 अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
इसके साथ ही अन्य 23 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट भी तैयार की जा रही है। साथ ही प्रकरण में 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत उनकी अवैध चल-अचल संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी जारी है। अभी तक विवेचना में काफी काम हो चुका है, परंतु विवेचना अभी जारी है।
इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व अधिकारियों सहित अन्य लोगों के विरूद्ध विजिलेंस जांच की सिफारिश उत्तराखण्ड शासन से की गयी थी, जिस पर आयोग के पूर्व सचिव व पूर्व परीक्षा नियंत्रक सहित 05 अधिकारियों के विरुद्ध विजिलेंस जांच शुरू हो चुकी है। जांच के अनुसार ही उनपर कार्यवाही भी होगी।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया की किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
Deewan Singh
Editor