तीन पहले गंगाभोगपुर स्थित रिसॉर्ट से रहस्यमय तरीके से लापता हुई 19 साल की युवती का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. तीन दिनों से अपनी बेटी की तलाश में परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन राजस्व पुलिस की तरफ से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. बुधवार को लापता युवती के परिजन, ग्रामीण और महिला मंगल दल की कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपना गुस्सा जाहिर किया और युवती का पता लगाने की मांग उठाई.
जानकारी के मुताबिक, युवती यमकेश्वर ब्लॉक के ग्रामसभा श्रीकोट की रहने वाली है, जिसने बीती 28 अगस्त को ही गंगाभोगपुर स्थित रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद के ज्वाइनिंग की थी. लेकिन युवती को ज्वाइन किए हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता था कि वो 18 सितंबर रिसॉर्ट से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई जिसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस में इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है.
परिजन का आरोप है कि उनकी बेटी के लापता होने में रिसॉर्ट के मालिक, मैनेजर और वहां के कर्मचारियों का हाथ है. क्योंकि रिसार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी तोड़फोड़ की गई है. हालांकि, अभीतक राजस्व पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. युवती के परिजनों ने एडीएम पौड़ी को ज्ञापन देकर मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की है. एडीएम ईला गिरी का कहना है कि एसडीएम से जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है. मामले में हरसंभव कार्रवाई की जाएगी.
Deewan Singh
Editor