मुंबई: यह इश्क नहीं आसां…दरअसल, इस वक्त यह शायरी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर पूरी तरह से फिट बैठ रही है. वो इसलिए कि उन्होंने एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर छोड़ी है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स ना जाने क्या-क्या कह रहे हैं. उर्वशी ने जो तस्वीर साझा की है वह मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की है. अब जरा ध्यान दें…इस अस्पताल में इन दिनों कौन भर्ती है…याद आया… जी हां स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत. इसका मतलब एक्ट्रेस उर्वशी अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत से मिलकर आई हैं…आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.बीती 30 दिसंबर की रात को स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत एक भयंकर रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. वह खुद गाड़ी चला रहे थे और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर जलकर खाक हो गई. गनीमत है कि ऋषभ अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कुछ दिन ऋषभ का देहरादून में इलाज चला और हाल ही में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनकी कुछ खास सर्जरी होनी है.
Kokilaben Ambani hospitalकोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पतालअब उर्वशी ने इस अस्पताल की एक तस्वीर साझा की है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस अस्पताल में ऋषभ से मिलने गई हैं. उर्वशी ने यह तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है. लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि एक्ट्रेस मिलने गई हैं या नहीं. बता दें, उर्वशी इस तरह के टीजिंग पोस्ट में करने में माहिर हैं और फैंस को ऐसे ही ‘परेशान’ करती रहती हैं. ऐसे में एक यूजर ने कह दिया यह कैसा खेल कर रही हैं आप हमारे साथ’.
बता दें, जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ तो उस दौरान एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी थी, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस पोस्ट पर खूब खरी-खरी सुनाई थी. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो उन्हें इस हादसे की वजह तक बता दिया था.वहीं, हाल ही में उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने भी ऋषभ की सलामती के लिए पोस्ट किया था, जिस पर यूजर्स उन्हें बोल रहे थे आप टेंशन मत लो आंटी जी आपके दामाद जल्द ठीक हो जाएंगे.