आज सुबह जब देश गहरी नींद से उठा तब पता चला कि देर रात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट ही कुछ देर के लिए हैक हो गया था। इसके बाद हैक करने व्यक्ति ने एक ट्वीट भी किया जिसमें स्कैम लिंक था।

पीएमओ इंडिया ने सुबह 3:00 बजे ट्वीट किया, “पीएम @narendramodi का ट्विटर हैंडल बहुत संक्षिप्त समय तक हैक हो गया था। मामले को ट्विटर तक पहुंचा दिया गया था और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर दिया गया था। अकाउंट से छेड़छाड़ करके जो ट्वीट किए गए उन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए।”
ट्विटर में हुआ ट्रेंड
जैसे या खबर सामने आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है उसके बाद से ही ट्विटर पर hacked ट्रेंड करने लगा और लोगों ने कई मेम भी शेयर किए।
इसी दौरान इंडियन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट Srinivas BV ने ट्वीट किया:
इसके बाद सोशल मीडिया में लोगों ने यह डर भी प्रकट किया कि जब भारत के प्रधानमंत्री का टि्वटर अकाउंट हैक हो सकता है तो फिर देश में किसी भी व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित नहीं है।