नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने लोकसभा पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ED (प्रवर्तन निदेशालय) का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया है, जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए. विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘2004 से 2014, आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा. वहीं 10 साल कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत के हर कोने में आतंकी हमले होते रहे. यही सूचना चलती रही कि अनजानी चीज को हाथ मत लगाना. 10 साल में कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट तक हिंसा ही हिंसा हुई. ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की आवाज इतनी कमजोर थी कि दुनिया सुनने को तैयार नहीं थी. इनकी निराशा का कारण ये भी है कि आज जब देश के 140 करोड़ लोगों का सामर्थ्य खिल रहा है. 4 से 14 तक इन्होंने वो अवसर गंवा दिया और हर मौके को मुसीबत में पलट दिया.’
यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जब न्यूक्लियर डील पर बात हो रही थी, तब ये नोट फॉर वोट में उलझे थे.’ पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम का भी जिक्र किया और कहा कि घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के दौरान देश का बहुत नुकसान हुआ. 2030 का दशक भारत का है. इनमें आतंक पर पलटवार करने का साहस नहीं था. देश के नागरिकों का 10 साल तक खून बहा. भारत लोकतंत्र की जननी है. लोकतंत्र हमारी रगों में है. आलोचना होनी चाहिए लेकिन इन्होंने नौ साल आरोप में गंवा दिए. चुनाव हार जाएं तो ईवीएम को दोष, भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली.
पीएम मोदी ने की ईडी की तारीफ
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने कई बार सुना है. यहां कुछ लोगों को हार्वर्ड का बड़ा क्रेज है. कोरोनाकाल में ऐसा ही कहा गया था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी. और फिर कल सदन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी की बात हुई, लेकिन बीते सालों में वहां एक बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी हुई है, उसका विषय था- द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी.