नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर निहंगों को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। पिछले दिनों एक युवक की क्रूरता के साथ हत्या कर उसके शव को बैरिकेट से लटकाने के मामले में निहंग खासे चर्चाओं में आए थे। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक बार फिर निहंगों द्वारा एक मजदूर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सिंघु बॉर्डर पर आज निहंग मुर्गा लेने गए थे। इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई तो उन्होंने मजदूर को पीट दिया। उधर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने रास्ते नहीं रोके हैं। पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं। अब जिसने रास्ते रोके हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि किसानों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन सड़कों को अनिश्चित समय तक ब्लॉक नहीं किया जा सकता है। अदालत ने किसान संघों से विरोध कर रहे किसानों को सड़कों से हटाने की मांग वाली याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा। अब इस मामले की सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।
Deewan Singh
Editor