Delhi : दिल्ली के पंजाबी बागका हैरतअंगेज़ मामला रिश्तों को तार तार करनी वाली घटना।
एक बेटे ने अपने ही पिता का कत्ल कर दिया फिर शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए सीधे श्मशान घाट पहुंचा हालांकि उसने जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं एक गलती और हुआ पर्दापास।
आरोपी रिंकू यादव अपने पिता सतीश यादव की हत्या कर दी। यह लोग पंजाबी बाग के मादीपुर गांव में रहते हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा जब पिता का शव लेकर पहुंचा तो पुजारी ने पिता के गले और हाथ पर कट के निशान देखा। पूजाकर्मी को शक हुआ तो उन्होंने बेटे से पूछताछ की। इस पर बेटा कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तब पुजारी ने शक के आधार पर पीसीआर कॉल कर पुलिस बुला ली।
पुलिस ने बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो वह डर गया और सारा सच उगल दिया और बताया कि उसके पिता शराब के आदि थे और उन्होंने परिवार को जीना मुहाल कर दिया था।उनकी इन्हीं आदतों से तंग आकर 12 अक्टूबर की सुबह को रिंकू ने उनका गाला ब्लेड से छिन्न छिन्न कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।