नई दिल्ली। देश के कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है, जो राहत देने वाली खबर है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2.38 लाख नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं, जो सोमवार से सात प्रतिशत कम है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार, देश में सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या 17.36 लाख है और रिकवरी दर 94 प्रतिशत से अधिक है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 1.57 लाख लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 310 लोगों की मौत हो गई है। देश में पॉजिटिविटी दर में सोमवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को आए आंकड़े के अनुसार पॉजिटिविटी दर 19.65 प्रतिशत से घटकर 14.43 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 158 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 80 लाख वैक्सीन खुराक दिए गए हैं।
Deewan Singh
Editor