नई दिल्ली। विगत रविवार को क्रूज पर हुई छापेमारी में मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने देर रात मुंबई के कई इलाकों में छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो एनसीबी ने मुंबई में रविवार देर रात बांद्रा, अंधेरी, लोखंडवाला में छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग सप्लायर को हिरासत में लिया है। उधर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे मुंबई के सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगे। उनकी एक दिन की NCB कस्टडी भी आज ही खत्म हो रही है। सूत्रों की माने तो NCB उनकी जमानत का विरोध नहीं करने वाली है। अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने समीर वानखेड़े की अगुवाई में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए, जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंडरगार्मेंट और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था। जब आर्यन खान और उनके दोस्त की तलाशी ली गई तो अरबाज मर्चेंट के जूतों से चरस मिली थी। एनसीबी के सूत्रों के अनुसार पार्टी में शामिल हुए आरोपी ड्रग्स को सेनेटरी पैड्स और मेडिसन बॉक्स में छिपाकर लाए थे। एक युवा ने इसे अपने आईलेंस कवर में छिपाकर रखा था। जांच में यह बात सामने आई है कि आर्यन के ड्रग पैडलर्स संग कनेक्शन थे, वह व्हाट्सएप के जरिए उनसे संपर्क किया करते थे। जब NCB ने आर्यन के फोन को खंगाला, तो उनके हाथ कई सबूत मिले हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर आर्यन से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख लगातार जांच एजेंसियों के संपर्क में बने हुए हैं और लगातार अपडेट ले रहे हैं।
Deewan Singh
Editor