देहरादून। प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं मसूरी क्षेत्र से विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के सुवाखोली में एडवेंचर पार्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मसूरी विश्व पर्यटक स्थल है और मसूरी के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। क्षेत्र में एडवेंचर पार्क खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह एडवेंचर पार्क पर्वतारोही करिश्मा राणा द्वारा संचालित किया जा रहा है और करिश्मा द्वारा कुछ दिन पूर्व ही 19500 फुट ऊंचे पर्वत पर पहुंचकर कामयाबी हासिल की गयी है। हाई फाई एडवेंचर नाम से संचालित इस पार्क में जीपलाइन, राक क्लाइबिंग जैसे सुविधाऐं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है, ऐसे में मसूरी में पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है, जिससे कि क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय के साथ रोजगार के साधन को भी उपलब्ध किया जा सके। उत्तराखंड पर्यटन उद्योग पर आधारित है, ऐसे में पर्यटन को हर क्षेत्र में विकसित किए जाने को लेकर सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार पहाड़ से पलायन को कम करने के लिए कई योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है। वहीं, पहाड़ों में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी, पहाड़ के काम आए, इस को लेकर लगातार सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के विकास के साथ पहाड़ों से पलायन को रोकने और वहां पर रोजगार स्थापित करने के लिए भी लगातार काम कर रही है मसूरी के सुवाखोली क्षेत्र में एडवेंचर पार्क खुलने से यहां से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे वही यह पहाड़ों के लिए एक मिसाल भी बनेगी जिससे कि लोग छोटे उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के साघन अर्जित कर सके।
Deewan Singh
Editor