लखनऊ। गांधी जयंती के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों को लेकर बड़ा ऐलान किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी निजी स्कूलों में अगर दो बहनें एक साथ पढ़ रही हैं तो उनमें से एक की फीस माफ हो। अगर निजी स्कूल नहीं करते तो संबंधित विभाग ऐसी एक छात्रा की ट्यूशन फीस देने का काम करें। कोई जरूरतमंद बच्चा शिक्षा से छूटने न पाए। कहा कि जिला स्तर पर इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएं। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। इससे पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 1,51,215 छात्रों को 177.35 करोड़ की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। योगी ने कहा मैं राज्यपाल का हृदय से स्वागत करता हूं जिन्होंने अपना समय प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य जाति से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन स्कॉलरशिप के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Deewan Singh
Editor