मसूरी। मसूरी को जाम से कैसे मुक्त किया जाए इसको लेकर यहां कोतवाली में व्यापक रणनीति बनाई गयी। इस दौरान कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने व्यापार मंडल मसूरी, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मसूरी को जाम के झाम से मुक्त कराने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने को लेकर सुझाव लिये गए। मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी हो रही गाड़ियों जाम लगने का मुख्य कारण है वह पूर्व की तरह वन वे ट्रैफिक सिस्टम को लागू करने की भी मांग की गई। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि मसूरी को जाम से मुक्त करने के साथ व्यवस्थित करने के लिए पुलिस द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है । जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी के सभी स्टेक होल्डर , मसूरी व्यापार मंडल व मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।वह सुझाव आमंत्रित किये गए जिसकी मसूरी को जाम के झाम से मुक्त किये जाने को लेकर एक्शन प्लान को तैयार किया जा सके ं। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी को निर्देश के तहत पूरे उत्तराखंड में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है जिसको लेकर मसूरी में भी समय-समय पर नशे के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने के साथ अगर कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नागेंद्र उनियाल, मनोज अग्रवाल, राजेश शर्मा, शंभू सकलानी, सुरेन्द्र राणा, अनंत प्रकाश, सतीश जुनेजा, शिव अरोड़ा, आर एन माथुर, संजय अग्रवाल, शैलेंद्र करणवाल, सुरेंद्र राणा आदि मौजूद थे।
Deewan Singh
Editor