नई दिल्ली। देश में एक और हैवानियत की घटना सामने आई है। हैवानों द्वारा इस बार ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के अंदर अचानक 7 से 8 चोर घुसे थे। जिन्होंने पहले 15 से 20 यात्रियों से लूटपाट की। उसके बाद ट्रेन में यात्रा कर रही एक 20 साल की युवती के साथ गैंग रेप किया। फिलहाल इस पूरे मामले में 4 संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से प्रश्न चिन्ह लग गया है। यह घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे के आसपास स्लीपर कोच में हुई है। इस अप्रत्याशित घटना से लोगों के बीच में यात्रियों के बीच में भय का माहौल है। जीआरपी के पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद के मुताबिक जब ट्रेन घाट इलाके से गुजर रही थी। तब लुटेरों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक घाट पार करने के बाद कसारा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पीड़िता ने यात्रियों से मदद की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी ने भी तुरंत एक्शन लिया। फिलहाल चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। जबकि अन्य चार लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। यह मामला जीआरपी और क्राइम ब्रांच की टीम मिलकर इन्वेस्टिगेट कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक लुटेरों द्वारा लूटी गई तकरीबन 96 हज़ार 390 रुपए की संपत्ति जिनमें ज्यादातर मोबाइल फोन थे और 34 हज़ार 200 नकद बरामद किया गया है।
Deewan Singh
Editor