बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह दिन हो या रात कभी भी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं। बेखौफ बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं है। ताजा मामला बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात कोतवाली एरिया का है। यहां गांव में ट्यूशन के लिए निकली दसवीं क्लास की छात्रा की सड़क से खींचकर हत्या कर दी गई। आरोपी शव को झाड़ी में फेंककर फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने घटना से महज कुछ ही घंटे बाद एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना को लेकर पुलिस उसे पूछताछ कर रही है। मृतका के परिजन ने अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर अंतिम संस्कार करनेे से मना कर दिया और साथ ही जमकर प्रदर्शन भी किया। बाद में पुलिस ने परिजन को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
Deewan Singh
Editor