मेरठ। मेरठ में डेंगू का कहर लगातार जारी है। यहां आए दिन डेंगू के कई मरीज सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो हर रोज डेंगू के औसतन 30 मरीज मिल रहे हैं। हालात यह है कि डेंगू के चलते लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। शहर में ऐसा कोई भी अस्पताल नहीं जहां बुखार के मरीज न हों। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के वह दावे भी खोखले होते दिख रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि डेंगू पर नियंत्रण किया जा रहा है। हांलाकि बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ाई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 645 पहुंच गई है। पिछले 48 घंटे में जिले में डेंगू के 75 नये मामले सामने आये हैं। 6 अक्टूबर को जिले में डेंगू के 28 मरीज मिले। 7 अक्टूबर को 32 मरीज मिले। 8 अक्टूबर तक 15 अन्य मरीज भी मिल चुके हैं। पिछले 48 घंटे में 75 मरीज मिले हैं।
Deewan Singh
Editor