नैनीताल पुलिस का रिसॉर्टों व होटलों का सत्यापन अभियान जारी हैं, जिसके तहत अनियमितता पाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही हैं।
बता दें की एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्थित रिजॉर्ट तथा होटलों में सत्यापन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसपर आज रविवार को बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा टीमों का गठन कर थाना रामनगर क्षेत्र के ढिकुली, ढेला व छोई में स्थित रिजॉर्ट व होटल की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने वाले कुल 04 रिसोर्ट जिनमे 1-
नैनीताल पुलिस का रिसॉर्टों व होटलों का सत्यापन अभियान जारी हैं, जिसके तहत अनियमितता पाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही हैं।
बता दें की एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्थित रिजॉर्ट तथा होटलों में सत्यापन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसपर आज रविवार को बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा टीमों का गठन कर थाना रामनगर क्षेत्र के ढिकुली, ढेला व छोई में स्थित रिजॉर्ट व होटल की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने वाले कुल 04 रिसोर्ट जिनमे 1-ली रॉय रिजॉर्ट ढिकुली -5000
2-द आरचिड ब्लू रिसोर्ट चोरपानी-5000
3-कार्बेट अनश्वर रिसोर्ट छोई-10000
4-हॉट बुड होमस्टे छोई-10000 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर कुल ₹30,000 जुर्माना वसूल किया गया ।
इसके साथ ही वाइल्ड एग्जॉटिका रिजॉर्ट ढिकुली व लाइम वुड रिजॉर्ट ढिकुली में अभिलेखों में संशय तथा उनमें उचित मापदंड न होने के कारण विस्तृत जांच रिपोर्ट उच्च प्राधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, उपनिरीक्षक अनीश अहमद, सौरभ राठी, भूपेंद्र सिंह मेहता,जोगा सिंह संधू, कांस्टेबल ललित राम, राजेश कुमार, धर्मवीर सिह, जयवीर सिंह व अनिल चौधरी शामिल रहें।