जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। यहां एक प्राइवेट बस एक टैंकर ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार 12 लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है। इस हादसे के बाद बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर जाम लग गया। बताया जा रहा है कि टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में 25 लोग सवार थे। प्रशासन 10 लोगों को बाहर निकालने में सफल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया है।
बस में सवार एक यात्री के अनुसार बस 9:55 पर बालोतरा से रवाना हुई थी और इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर के बाद बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में बस जलकर खाक हो गई। हालांकि, 10 लोगों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल, पुलिस-प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव को भी निकालने की कोशिश की जा रही है।
#बाड़मेर
बस व ट्रक में भीषण भिड़ंत,
हादसे के बाद ट्रक व बस में आग लगने की सूचना,
हादसे में एक दर्जन लोगों के झुलसने की भी सूचना,
पचपदरा पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके के लिए हुए रवाना,
बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर भांडियावास के पास हुआ हादसा। pic.twitter.com/77oZyTQOmr— LAKHA RAM JAKHAR (@LakharamJakhar) November 10, 2021