नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक महिला अधिकारी को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात करके एक मिसाल कायम की है. सेना ने लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर (Fire Fury Corps) की महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन में तैनात किया है. इस वक्त कैप्टन शिवा चौहान करीब 15,632 फीट की ऊंचाई पर मौजूद कुमार पोस्ट पर अपना फर्ज निभा रही हैं.
यह पहली बार है कि भारतीय सेना की ओर से किसी महिला अधिकारी की इस खतरनाक पोस्ट पर तैनाती की गई है. फायर फ्यूरी कोर ने ट्वीट किया, ‘फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं.’

हालांकि कैप्टन शिवा चौहान को इस जगह पर तैनात होने से पहले कठिन परीक्षण से गुजरना पड़ा है. भारतीय सेना के फायर एंड प्यूरी कोर को आधिकारिक तौर पर सेना का 14वां कोर के नाम से जाना जाता है, जो कि सेना के उत्तरी कमांड के अंतर्गत आता है. इनके जवानों की तैनाती चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर की जाती है.
इसके साथ ही इन जवानों के कंधों पर सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी होती है. सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित युद्ध क्षेत्र है और इसे सितंबर 2021 में पर्यटन के लिए खोला गया था.