नई दिल्ली। पंजाब में एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है, चलती बाइक में आग लगने के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए। मोटरसाइकिल पर सवार शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह सड़क हादसा बुधवार शाम को जलालाबाद जिले में हुआ है। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस धमाके के बाद मोटरसाइकिल और उस पर सवार शख्स के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने इन टुकड़ों को सड़क के कोने-कोने से एकत्रित करके एक जगह रखा। धमाके में घायल शख्स की अस्पताल में मौत हो गई। शुरुआती जांच के अनुसार, बाइक के फ्यूल टैंक में आग लगने और फिर धमाके की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआत में यह किसी बम ब्लास्ट की तरह लगा, ऐसा लगता है कि फ्यूल टैंक में आग लग गई थी जिसकी चपेट में पूरी बाइक आ गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके सही कारण की जानकारी फोरंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय फिरोजपुर निवासी के तौर पर हुई है, जोकि अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। जब वह मंडी रोज पर पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचा तो अचानक बाइक में आ लग गई और कुछ ही सेकेंड्स में एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
Deewan Singh
Editor