लल्ली के चरित्र से सबको हसाने वाली भारती मुसीबत में दिख रही है। भारती पर सिख संगठनों द्वारा कई तरह के आरोप लगाये जा रहे है जिसमे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला भी शामिल है। यही नही भारती के खिलाफ जगह- जगह प्रदर्शन भी हो रहे है। भारती की तरफ से भी पोरे मामले पर माफी मांगी गई है लेकिन फिलहाल ये मामला थमता नही दिख रहा है।
क्या है मामला?
भारती ने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर एक जोक किया था, जिसपर सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब इस मामले को लेकर अमृतसर सिख संघटनों द्वारा भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। मामला बढ़ने के बाद भारती ने हाथ जोड़कर सिख समुदाय से माफी भी मांगी है। जानकारी के मुताबिक, दाढ़ी-मूंछों पर भारती सिंह की टिप्पणी पर एसजीपीसी कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी।एसजीपीसी द्वारा साफ कह दिया गया है कि वह भारती सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाएगी। एसजीपीसी के प्रवक्ता का कहना है कि भारती सिंह की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं, ऐसे में SGPC सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करेगी।
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੀ ਪਵਿੱਤਰ ਧਰਤੀ ਦੀ ਜਮਪਲ ਭਾਰਤੀ ਵਲੋ ਕੀਤੀ ਗਈ ਬਕਵਾਸ ਸੁਣ ਲਵੋ
ਇਸਨੂੰ ਜੁੱਤੀਆਂ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ 😡ਲਾਹਨਤ ਤੇਰੇ ਤੇ 🤬 @bharti_lalli pic.twitter.com/fZN1lGhqFf
— ਕੌਰ ਪੰਜਾਬਣ (@SikhRaj98) May 14, 2022