रुद्रपुर। हाल ही में ईएसआईएस द्वारा हटाए गए कर्मचारियों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो शासन ने अपना फैसला वापस ले लिया है जिसके मुताबिक किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाया जायेगा। हांलाकि इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि का इंतजार हो रहा है।
बता दें कि अभी हाल ही में ईएसआईएस द्वारा आउटसोर्स और दैनिक कर्मचारियों को हटाने संबंधी आदेश जारी किया था, जिसके बाद सैकड़ों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था। इस फैसले से जहां कर्मचारियों की परेशानियां बढ़ गयी थीं वहीं प्रदेश के लाखों मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। आज दूसरे दिन भी कई जगहों पर मरीजों की लाईने लगी रही और मरीज उपचार के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दिए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल विभाग की निदेशक द्वारा शासनादेश जारी किया जाता है जिसके तहत आउटसोर्स और सीधे भर्ती द्वारा नियमित कर्मचारीयों को एकाएक हटा दिया गया. जिससे प्रदेशभर की सभी डिस्पेंसरी का कामकाज ठप हो गया और लचार मरीज घंटो इंतजार करके हताश होकर वापस लौट गए. यही स्थिति बुधवार को भी बदस्तूर जारी रही.