आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होने लग जाते हैं. ज्यादातर लोग अपने बालों को नेचुरल कलर देने के लिए मेहंदी का उपयोग (Apply Henna) करते हैं. कुछ लोग मेहंदी में कॉफी पाउडर मिलाते हैं और कुछ लोग अंडा, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि यदि मेहंदी में बादाम का तेल भी मिला लिया जाए तो इससे बाल तो काले होते ही हैं साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है. बादाम का तेल बालों के लिए बहुत पोषक होता है. इसमें विटामिन ई और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए इसे मेहंदी में मिलाने से मेहंदी के गुण और बढ़ जाते हैं. तो चलिए जानते हैं मेहंदी के साथ बादाम का तेल लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं.
बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद
केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से ज्यादातर लोगों के बाल कमजोर हो जाते हैं और धीरे-धीरे करके झड़ने शुरू हो जाते हैं. ऐसे यदि आप मेहंदी में बादाम का तेल मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं. तो बालों की ग्रोथ भी होगी और बाल मजबूत भी होंगे.
डैंड्रफ की समस्या से मुक्ति
धूल मिट्टी और खराब लाइफस्टाइल के कारण आज के दौर में बहुत से लोगों के बालों में डैंड्रफ की समस्या होना आम बात हो गई है. यदि आपके बालों में भी डैंड्रफ की समस्या है, तो आपको भी मेहंदी में बादाम का तेल मिलाकर ट्राई करना चाहिए. मेहंदी और बादाम के तेल के पेस्ट को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या जल्द ही दूर हो जाती है.
सफेद बालों की समस्या से मुक्ति
समय से पहले सफेद हुए बालों के लिए मेहंदी और बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है. जिन लोगों के बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं. उन लोगों को इस पेस्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. बादाम के तेल से बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और मेहंदी आपके बालों के सफेद रंग को नेचुरल रंग में रंग देगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारा न्यूज़ पोर्टल इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)