जयपुर: भारत में अलग अलग जगह से कोरोना के नए- नए वेरिएंट मिल रहे है जिसमे राजस्थान में अमेरिकन वेरिएंट मिलने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. जयपुर में एक युवक में नया वेरिएंट मिला है. नए वेरिएंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरु कर दी है. जयपुर में 21 साल के युवक में अमेरिकन वेरिएंट (American Variant) मिला है. युवक के सेम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद नए वेरिएंट XBB.1.5 की पुष्टि हुई है. उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. कोरोना के इलाज से जुड़े सभी पहलुओं पर निगरानी रखी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार 21 साल का युवक 19 दिसंबर को यूएसए से जयपुर आया था. 22 दिसंबर को युवक को बुखार आने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया. उसकी 23 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद युवक के सेम्पल कि जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई. युवक की बुधवार को आई रिपोर्ट में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है. नया वेरिएंट मिलने के साथ ही एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग
हालांकि फिलहाल युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है. लेकिन युवक की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद से ही बुधवार को सीएमएचओ जयपुर की टीम ने युवक की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग करने के साथ ही परिजनों की स्क्रिनिंग शुरू कर दी है. जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मरीज के परिजनों की स्क्रिनिंग कराई जा रही है. सभी के कोरोना टेस्ट के साथ ही सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी.
जयपुर एयरपोर्ट पर बरती जा रही है सतर्कता
उल्लेखनीय है कि कोरोना की नई गाइडलाइन के बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिर से कोविड नियमों को लेकर नियमों की पालना शुरू कर दी गई है. नई एडवाइज़री के तहत फिलहाल प्रथम चरण में इंटरनेशनल यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. हर फ्लाइट में दो तिहाई यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो चुकी है. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरपोर्ट्स के लिए पिछले दिनों ही नई एडवाइजरी जारी की थी. हालांकि किसी भी यात्री को एयरपोर्ट पर रोककर नहीं रखा जा रहा है लेकिन यात्री का एड्रेस और उसकी कॉन्टैक्ट डिटेल लेकर जाने दिया जा रहा है.