रंगों का त्योहार होली बस अब कुछ समय में आने को है। होली के त्योहार के आते ही बाजारों में अलग सी रौनक देखने को मिलती है। इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। होली पर लोग एक दूसरे के घरों में जाते हैं। एक दूसरे को रंग लगाकर मिठाइयां, पकवान खिलाते हैं। इस साल होली 8 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी और इससे एक दिन पहले छोटी होली (7 फरवरी 2023) पर होलिका दहन किया जाएगा। वैसे तो लोग होली के इस त्योहार को लेकर जोश में हैं और उनके मन में इसे लेकर खासा उत्साह दिख भी रहा है लेकिन 5 ऐसी राशियां हैं जिनके लिए होली से पहले तक के दिन थोड़े मुश्किल भरे रहने वाले हैं। इन 5 राशि वालों को होली तक सावधान रहने की जरूरत है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं ये 5 राशि वाले जिन्हें सावधान रहने की जरूरत हैं।
होली तक ये 5 राशि वाले रहें सावधान
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को होली से पहले लगने वाले होलाष्टक में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। बेवजह का तनाव और वाद-विवाद से दूर रहें। खर्चों में बढ़ोतरी की संभावना है ऐसे में जितना हो सके खर्चों को कंट्रोल में रखें। होली से पहले न तो आप किसी को पैसे दें और न ही किसी से पैसे लें।
कर्क
कर्क राशि वालों के घर में थोड़ा काम के बीच फंसा रहना पड़ सकता है। जमीन से जुड़े मामले भी आपको परेशान करेंगे। कामों में रुकावट आ सकती है। ऐसे में जो भी काम करें उसकी पहले अच्छे से जांच परख कर लें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले खर्चों को कम करने की कोशिश करें। जो भी काम करने जा रहे हैं तो पहले अच्छे से सोच विचार कर लें। जल्दबाजी में किसी भी काम को न करें। नए काम जितना हो सके होली से पहले रोक दें।
मकर
मकर राशि वालों को भी थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। होली से पहले के इन दिनों में आपको रुपयों-पैसों का लेनदेन करने से बचने की जरूरत है। सेहत का ख्याल रखें। काम सावधानी पूर्वक रखें। बातचीत करते वक्त वाणी में नियंत्रण रखें।
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों को अपने अंदर की उर्जा को जगाने की जरूरत है। काम में आलस न करें। बिजनेस किसी दूसरे के साथ मिलकर करते हैं तो उसपर निर्भर होने की बजाय अपने काम को पूरा करने की कोशिश करें। आपको अपनी आदत में सुधार करने की जरूरत है वरना आपको इसके बुरे परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।