ईरान में हिजाब न पहनने पर 22 साल की युवती महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद पूरा देश झुलस रहा है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. महिलाओं ने अपने बाल काटने के साथ ही हिजाब को जलाकर भी विरोध जताया. ईरान की कई एक्ट्रेस ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. 32 साल की महलाघा जबेरी (Iranian model Mahlagha Jaberi) इन्हीं में से एक हैं. महालघा ने भी महसा अमीनी की मौत को लेकर अपना विरोध जताया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस संबंध में एक पोस्ट भी की है. महलाघा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) से करते हैं. उन्हें ‘ईरान की ऐश्वर्या राय’ भी कहा जाता है.
महलाघा अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं. महलाघा की हाइट, आंखें और बाल काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलते हैं. उनकी तस्वीरों में ऐश्वर्या की झलक देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो अक्सर शेयर कर अपने बारे में अपडेट्स देती रहती हैं.
महलाघा 2021 और 2022 में कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. महलाघा के ग्लैमरस फोटोशूट हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. महलाघा 2019 में भारत आ चुकी हैं. उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में मंदिर की फोटो के साथ अपनी पोस्ट पर लिखा था, ‘ “Hello from India!”.
महलाघा का जन्म ईरान के इस्फहान शहर में हुआ था. यह शहर पर्शियाई स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है. हालांकि मॉडलिंग करियर की वजह से महलाघा अब अमेरिका (सैन डिएगो) शिफ्ट हो चुकी हैं. महालघा ट्विटर पर भी सक्रिय हैं. ईरान के राजनीतिक हालात पर अपनी राय बेबाकी से जाहिर करती रहती हैं.
मॉडलिंग के अलावा महालघा को खाली टाइम में घुड़सवारी और शॉपिंग का शौक है. फिल्मों से उन्हें खासा लगाव है. अंग्रेजी रोमांटिक और साइंस फिक्शन फिल्में देखना पसंद करती हैं.
जबेरी कई फैशन समारोहों में हिस्सा ले चुकी हैं. जबेरी ने अपने मॉडलिंग करिअर की ईरान से की लेकिन बाद में अपने सपने को साकार करने के लिए उन्हें यूएस जाना पड़ा. वह कई फेसम मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं.