06/11/2022, बॉलीवुड: बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पैरेंट्स बन गए हैं. आलिया भट्ट को आज सुबह ही डिलीवरी के लिए रणबीर कपूर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. कपल ने शादी के 2 महीने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि दोनों की जिंदगी में एक बेहद खास और नन्हा मेहमान आने वाला है. जून में आलिया ने एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी.
डिलीवरी डेट को लेकर आ रही थी खबरें
पहले खबर थी की नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में मां बन सकती हैं. हालांकि, नई अपडेट के अनुसार आलिया भट्ट सुबह 7:30 बजे एच एन रिलायंस अस्पताल में अपनी डिलीवरी के लिए पहुंच थीं.
पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश हैं और कपूर और भट्ट परिवार को बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बहुत बहुत मुबारकवाद कपूर एंड भट्ट फैमिली.” कई अन्य यूजर्स ने लाल दिल वाले और खुशी वाले इमोजी कमेंट कर बधाई दी हैं.