नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में पहुंचे. शो में आने के बाद करण जौहर ने इस जोड़ी से कई मजेदार सवाल किए. जिसका आमिर खान और करीना कपूर खान ने बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान आमिर खान से ऐसी गलती हो गई, जिसके बाद अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल कॉफी विद करण 7 में करण जौहर ने आमिर खान से तीन भारतीय क्रिकेटरों के नाम बताने को कहा. इस दौरान उन्होंने ऐसे जवाब दे दिया कि अब लोग आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने तीन भारतीय क्रिकेटरों में विराट कोहली का नाम लिया. इसके बाद वह रोहित शर्मा का नाम लेने वाले थे, लेकिन आमिर खान ने गलती से रोहित शर्मा की जगह रोहित शेट्टी बोल दिया.
— R (@poeticbirdie) August 4, 2022
As a true Rohit fan
We boycott #LaalSinghChaddha 😭😭😭— Aman (@amanaggar) August 4, 2022
https://twitter.com/JovialKishan/status/1555175548367695872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1555175548367695872%7Ctwgr%5E5fec19fe49253ff030ee2d51585912302cd3c5e9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Fnow-what-did-aamir-khan-say-about-indian-cricketers-in-karan-johar-show-koffee-with-karan-7-people-are-trolling-like-this-3227342
Thanks to aamir khan and kareena kapoor for finally bringing some non-cringe and non-creepy energy to koffee with karan this season.
— Zaalim Samaj (@EmpressMarket) August 5, 2022
हालांकि उन्होंने अपनी इस गलती को तुरंत सही भी कर लिया, लेकिन गलत बोले पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने आमिर खान के इस जवाब पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस सीजन में कॉफी विद करण में कुछ नॉन-क्रिंज और नॉन-क्रीपी ऊर्जा लाने के लिए आमिर खान और करीना कपूर को धन्यवाद.’ दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘रोहित शेट्टी पर काबू नहीं पा सकते.’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.