नई दिल्ली. आम आदमी के लिए राहत की खबर है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई. खुदरा महंगाई दर एक साल में सबसे कम रही. नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी. दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी.
नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से गुरुवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए. यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही यह लगातार दूसरा महीना है, जब महंगाई दर आरबीआई (RBI) की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के दायरे के अंदर रही है.
दिसंबर में खाने-पीने से जुड़ी वस्तुओं के दाम घटे
मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है. दिसंबर महीने में फूड इंफ्लेशन रेट कम होकर 4.19 फीसदी रहा, जो इससे पहले दिसंबर में 4.67 फीसदी रहा था. सब्जियों के दाम में दिसंबर महीने के दौरान 15 फीसदी की कमी देखी गई. नवंबर में इसमें 8 फीसदी की कमी देखी गई थी.
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन नवंबर में 7.1 फीसदी बढ़ा
बता दें कि देश का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Industrial Production) नवंबर 2022 में 7.1 फीसदी बढ़ा. इससे पहले, अक्टूबर महीने में इसमें गिरावट आई थी. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन यानी आईआईपी (IIP) नवंबर, 2021 में एक फीसदी बढ़ा था. एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नवंबर, 2022 में 6.1 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं खनन उत्पादन नवंबर महीने में 9.7 फीसदी और बिजली उत्पादन 12.7 फीसदी की दर से बढ़ा.