गाजियाबाद। देश भर में एक ओर जहां विजय दशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा भी ऐसा जिसकी वजह एक 3 मंजिला मकान गिर गया और इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दरअसल लोनी में एक तीन मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फट गया जिसकी वजह से पूरा मकान गिर गया। इस हादसे में बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हुई है और लगभग 9 लोगों के मलबे के अंदर दबे होंगे की आशंका जताई जा रही है। जैसे ही हादसा हुआ पूरे इलाके में अफरा तफरी फैल गई और पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, उसके बाद पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
यह घटना लोनी के निठौरा के बबलू गार्डन इलाके की है, जो एनसीआर में पड़ता है और आज सुबह अचानक बबलू गार्डन कॉलोनी में अफरा तफरी का माहौल हो गया। क्योंकि कॉलोनी के एक मकान में सिलेंडर फटने से एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना भयानक था कि उस घर के आसपास बने मकान भी हिल गए। आनन फानन में लोग मौके पर पहुंचे तो देखा वाली सिलेंडर फटने से पूरा मकान गिर गया और ये हादसा चाय बनाते वक्त हुआ।
इस हादसे के बाद पुलिस बल मौके पर मौजूद ही और घायल लोगों को मलबे से निकालने का काम जारी है। वहीं डीएम राकेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह हादसा खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से हुआ है। हादसे में 2 बच्चे और दो महिलाओं की मौत की सूचना है और फिलहाल प्रशासन लोगों की मदद कर रही है। जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गाया है और मृतकों के शव को कब्जे में ले कर उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
इस घटना में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस हादसे में जिनकी मौत हो गई है। उनकी दिवंगत आत्मा की शांति की और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं जो लोग हादसे में घायल हुए ही उनके इलाज के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 5, 2022