दिल्ली मेट्रो की चलती फिरती अतरंगी कहानियों का सिलसिला खतम ही नही होता । एक खतम नही होती की दूसरी शुरू हो जाती है चाहे ट्रेन में पॉर्न चलाना हो , छोटे कपड़ों की सीमा पार करनी हो , दिल्ली मेट्रो कुछ वक्त से आम लोगों के लिए आपत्ति का केंद्र बना हुआ है । अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो इंस्टाग्राम, फेसबुक या युटोब शॉर्ट्स या रील्स देखना पसंद करते हैं तो दिल्ली मेट्रो से जुड़ा कोई न कोई वीडियो आपने देखा ही होगा। कभी कोई लड़की बिकिनी पहने मेट्रो में सफर करती दिखती है तो कभी कोई युवक सीट पर बैठ कर मास्टरबेट करता। फिर कुछ ऐसा ही हुआ है दिल्ली मेट्रो में किस कर रहे कपल की वीडियो के बाद लोगों ने भारी नाराजगी जताई है । ऐसे में एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आपको घिन आ सकती है ।मेट्रो के अंदर बैठा एक कपल एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला करता हुआ नजर आ रहा है।
हाथ में ड्रिंक लिए और मुंह में कुल्ला करते हुए ।
वायरल हो रहे रील में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी है। वहीं युवक फर्श पर खड़े हुए लड़की की ओर मुंह कर के खड़ा है। लड़के के हाथ में एक ड्रिंक है। युवक पहले युवती को सॉफ्ट ड्रिंक पिलाता है। जिसके बाद युवती लड़के के मुंह में कुल्ला कर देती है। लड़का फिर लड़की के मुंह में कु कर देता है। इसके बाद लड़की दोबारा लड़के के मुंह में कुल करती है और युवक उसे गटक जाता है। वीडियो में बैकग्राउंड में ‘हीरोइन हो हीरोइन’ गाना बज रहा है।
जिसने भी इससे देखा जाहिर ही है की आपत्ति ही होगी । कपल चौबीस सैकंड की क्लिप से सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है ना जाने अब दिल्ली मेट्रो पे सरकार क्या नए नियम बनाएगी।
Deewan Singh
Editor