आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा झटका लगा है। आईएमएफ से लोन हासिल करने के लिए परेशान पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। पाकिस्तान पर कई शर्तें लगाने के बाद अब आईएमएफ ने लोन देने के लिए 4 और मांगें रख दी हैं। उनके पूरा होने पर लोन देने पर विचार किया जाएगा। इनमें से एक अहम मांग यह है कि बिजली आपूर्ति पर प्रति यूनिट 3.82 रुपये का सरचार्ज वसूला जाए। यदि यह फैसला पाकिस्तान की सरकार लागू करती है तो इससे गरीब लोगों पर भी बड़ी मार पड़ेगी। पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल जैसी जरूरी चीजों पर महंगाई के बाद अब यह नया संकट पाकिस्तान की जनता के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है।
आपको बता दें कि इस बारे में पाकिस्तानी अफसरों का कहना है कि आईएमएफ हमसे उसी तरह शर्तें मनवाना चाह रहा है, जैसा उसने 1998 में किया था। तब पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किया था और तमाम पाबंदियों के चलते देश की आर्थिक हालत खराब हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि आईएमएफ जानबूझकर हमारे ऊपर इस तरह की शर्तें थोप रहा है, जिन्हें मानने से भी नुकसान है और ना मानने से लोन न मिलने का खतरा है। ऐसे में पाकिस्तान के आगे कोई विकल्प ही नहीं बचा है और जो विकल्प दवा है, वही दर्द भी दे रहा है। दरअसल पाकिस्तान की मांग है कि आईएमएफ उसे 1 अरब डॉलर का लोन तत्काल दे दे ताकि वह अपने बकाया कर्जों की किस्त तत्काल भर सके। इसके अलावा उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी 3 अरब रुपये ही रह गया है, जो बेहद कम है।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में इसी संकट के चलते कई अहम उद्योगों के लिए जरूरी कच्चे माल के आयात में भी कटौती कर दी गई है। पाकिस्तान के एक अधिकारी ने 1998 के हालातों को याद करते हुए कहा कि तब हमारे सामने 24 शर्तें रखी गई थीं। हमने जब तक सभी 24 को नहीं माना था, तब तक लोन की किस्त जारी नहीं की गई थी। तब पाकिस्तान को 400 मिलियन डॉलर की जरूरत थी। पाकिस्तान के अफसरों ने IMF पर क्यों लगाया धोखे का आरोप पाकिस्तान के अधिकारियों ने आईएमएफ पर बात से पलटने का भी आरोप लगा दिया है।