जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद बुमराह पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश ने पशंसको की प्रतिक्रिया का मजाक उड़ाते हुए इसे हास्यास्पद बताया है. जिस देश में क्रिकेटरों पर दुनियाभर के खिलाड़ियों की तुलना में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है, उस देश में इस खेल के फैंस की न तो सलाह को तवज्जो दी जाती है और न ही उसे आलोचना के लायक समझा जाता है. बावजूद इसके इन खिलाड़ियों को स्टार बनाने और इनके जीवन को खास बनाने में प्रशंसकों के प्यार की अहम भूमिका रहती है.
क्या कहा डोड्डा गणेश ने डोड्डा गणेश ने ट्वीट किया, ”प्रशंसकों को यह समझने की जरूरत है कि कोई भी उनकी चोटों की योजना नहीं बना सकता है. वर्ल्ड कप के लिए बुमराह और जडेजा की सेवाएं न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अंधेरे में तीर चलाना और यह कहना कि ये खिलाड़ी केवल आईपीएल के दौरान ही फिट रहते हैं, हास्यास्पद है. आइए अपने खिलाड़ियों का सम्मान करें.”
आपको बता दें कि बता दें कि बुमराह पीठ की गंभीर समस्या से परेशान हैं, जिसके कारण वह आगामी टी20 विश्वकप में भी नहीं खेल पाएंगे. यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. बुमराह की चोट रवींद्र जडेजा की पीठ पर आती है, जब उन्होंने दुबई में टीम इंडिया के होटल में पानी आधारित प्रशिक्षण के दौरान अपना घुटना चोटिल कर लिया था, जबकि एशिया कप 2022 चल रहा था. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बुमराह को पीठ की चोट के कारण छह महीने के लिए एक्शन से बाहर होना पड़ेगा.
फैंस का गुस्सा
एशिया कप से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस पहले से ही नाखुश है, ऐसे में प्रशंसक टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित है और इस बार की हार फैंस को आहत कर सकती है.
क्यों है इतना दबाव
दुनिया में सबसे अमीर बोर्ड, देश में सबसे अधिक खेला जाने वाला खेल जिसकी टीम अरबों लोगों में से चुनी जाती है, ऐसे में टीम को आईसीसी ख़िताब के फाइनल में पहुंचना भी नसीब न होना. टीम और प्रशंसक दोनों के लिए सही नही है. साथ ही टीम बैलेंस को लेकर भी बोर्ड और भारतीय टीम प्रशंसकों के निशाने पर है.
क्रिकेटर्स नही देते फैंस को तवज्जो
भारतीय क्रिकेटर्स को ऐसा लगता है कि मैदान के बाहर से खेल देखने वालों को खेल की कोई जानकारी नही है, यही नही नाराज फैंस को ये खिलाड़ी कभी रिकार्ड्स और कभी उनके क्रिकेटिंग स्किल्स पर सवाल करके उनके सवालों को दरकिनार कर देते है. बल्कि ये टीम और बोर्ड भूल जाते है कि हरी घास पर इनके बल्लेबाज और सपाट पिच पर इनके गेंदबाज़ औंधे मुंह गिर जाते है. इतना ही नही खिलाड़ी खेल को कितना समझते है इसका अंदाजा इसी बात स लगाया जा सकता है कि पिछेल 20 या 22 वर्ष में किसी भी एक खिलाड़ी न खेल क सभी प्रारूपों में मैदान से सन्यास लिया था. यही नही सचिन, गांगुली, द्रविड़ और कुंबले को छोड़कर बीते दो दशकों से किसी भी खिलाड़ी ने मैदान से सन्यास नही लिया.
आईपीएल में खेलते है खिलाड़ी
आपको याद होगा कि हार्दिक पांडया के आईपीएल में खेलने और फिेर चोटिल होने के बाद भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी प्रशंसकों ने कड़ी आलोचना की थी. साथ ही ये बाद देखने योग्य है कि आगामी आईपीएल में कितने खिलाड़ी अनफिट होते है.