दुनियाभर में ऐसे कई तरह के लोग मौजूद हैं, जिनमें से कुछ अपने नम्र व्यवहार की वजह से लोगों का दिल जीत लेते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने बुरे रवैये और बर्ताव से दूसरों को दुखी और बुरा फील करवाते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कुछ लोग गरीब लोगों के साथ बुरा बर्ताव करते और उन्हें नीचा दिखाते नजर आते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
वायरल हो रहा यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। वीडियो में एक महिला कर्मचारी को पेट्रोल पंप पर महंगी कार में पेट्रोल भरते देखा जा रहा है। महिला कर्मचारी अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करती नजर आ रही है, लेकिन इस दौरान महंगी कार में बैठे शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर आपका भी गुस्सा फूट पड़ेगा।
That mercedes driver is an a$$hole!
She didn't deserve this God bless her! ❤️ pic.twitter.com/aNWpU69iLC— The Figen (@TheFigen_) February 4, 2023
वीडियो में महंगी कार में पेट्रोल डालने के बाद, जैसे ही महिला नोजल को निकालकर पंप की मशीन पर लगाकर पलटती है, तभी महंगी कार में बैठा शख्स महिला कर्मचारी को तमीज से पैसे देने की जगह उसके ऊपर पैसे फेंक देता है। इस दौरान नोट नीचे जमीन पर गिर जाते हैं, जिन्हें बाद में महिला कर्मचारी उठाती नजर आती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, पैसे हवा में उड़ाने के बाद कार सवार वहां से निकल जाता है और महिला कर्मी चुपचाप उन पैसों को उठाने लगती है।
कार सवार के इस बुरे बर्ताव के कारण महिला की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिल भी फट पड़ेगा। इंटरनेट पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग काफी नाराज हैं और कार सवार शख्स की आलोचना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, स्थानीय मीडिया ने जब कार सवार को ढूंढ लिया और उससे घटना के बारे में पूछा तो उसने कहा कि, वह नोटों को जमीन पर फेंकना नहीं चाहता था, लेकिन घटना के समय वह जल्दी में था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।