नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। सेना के जवान आए दिन आतंकियों से दो-दो हाथ करते हुए नापाक मंसूबों को फेल कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर के दौरान माता-पिता की अपील पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बताया गया कि कुलगाम के हादिगाम इलाके में सुबह एक मुठभेड़ शुरू हुई जहां दो आतंकवादियों ने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। रक्षा पीआरओ ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा कुलगाम के हदीगाम इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों को घर में बंद कर दिया गया और उनके परिवारों को लाया गया। दोनों आतंकवादियों ने सुबह आत्मसमर्पण कर दिया।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि अगर हर माता-पिता अपने आतंकवादी बेटों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हैं, चाहे वे लाइव एनकाउंटर के दौरान फंस गए हों या आतंकवाद में शामिल हो गए हों, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है क्योंकि आज की मुठभेड़ में दो लोगों की जान बच गई। इससे पहले जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया।
Deewan Singh
Editor