दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दो देशों के तनाव के बीच ब्रिटेन ने एक रूसी प्लेन को अपने कब्जे में ले लिया है। ब्रिटेन की इस कार्यवाही से तनाव और बढ़ने की आशंका बन रही है। रूसी प्लेन को कब्जे में लेने की बात यूके के यातायात मंत्री ने बताई है। बता दें कि ब्रिटेन ने पहले ही ऐलान किया था कि अगर रूस के प्लेन या चार्टर्ड विमान उनके एयरस्पेस में घुसते हैं तो इसे क्राइम माना जाएगा और प्लेन को जब्त किया जाएगा। दरअसल जंग के बाद रूसी विमानों को पहले से यूके में बैन कर दिया गया था। लेकिन अमीर रूसी नागरिकों ने दूसरे देशों में अपने चार्टर्ड प्लेन को रजिस्टर किया हुआ था जो यूके में पहुंच रहे थे। ऐसे विमानों को भी ब्रिटेन के ऊपर उड़ाने पर रोक लगा दी गई थी। कहा गया था कि ऐसी स्थिति में रूसी विमान को जब्त कर लिया जाएगा, अब ऐसा ही किया गया है।
Deewan Singh
Editor