नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन का युद्ध आज नौवें दिन भी जारी है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन के शहरों में बम बरसा रही है, जिससे यूक्रेन तबाही के कगार पर पहुंच चुका है। उधर आज हुए गोलीबारी में एक भारतीय छात्र को गोली लगने की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर हमलों के चलते यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरीझिया में भी आग लग गई। आग लगने के बाद न्यूक्लियर पावर प्लांट धू-धू कर जलने लगा।
उधर यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने बाद से सभी यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत भी की है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने न्यूक्लियर प्लांट की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए जेलेंस्की से कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लापरवाही अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा को लिए नुकसानदायक हो गई है।
इस बीच रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई शहरों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। ओडिशा समेत कई जगहों पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच चर्नीहीव पर हुई एयर स्ट्राइक में 33 लोगों की मौत की खबर है।
Deewan Singh
Editor