नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब नीति को लेकर अभी मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब पंजाब की नई शराब नीति को लेकर सवाल उठने लगे हैं। शिरोमणि अकाली दल ने सवाल उठाते हुए सीबीआई या ईडी जांच की मांग की है। आज शिअद के प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में पार्टी का एक शिष्टमंडल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिला। शिष्टमंडल ने ने मांग की है कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी एक्साइज पालिसी की सीबीआइ या इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) से जांच होनी चाहिए। क्योंकि, जो पालिसी दिल्ली में लागू की गई वही पंजाब में भी लागू की गई। दिल्ली में जब एक्साइज पालिसी की जांच सीबीआइ व ईडी कर सकती है तो फिर पंजाब की क्यों नहीं। मांग पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में एक्साइज पालिसी में बदलाव करके अपने चहेतों को एल-वन देकर 500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद राघव चड्ढ़ा सहित सभी राजनीतिक नेताओं के साथ साथ घोटाले में मदद करने वाले पंजाब सरकार के अधिकारियों के खिलाफ स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए’।
Deewan Singh
Editor