लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। मंगलवार शाम चार बजे बेटे अखिलेश यादव ने सैफई के मेला ग्राउंड पर उन्हें मुखाग्निी दी। अंतिम संस्कार के लिए मुलायम की पार्थिव देह पहली पत्नी मालती के मेमोरियल के पास बने प्लेटफॉर्म पर रखी गई थी। इस दौरान राजकीय सम्मान के साथ हुए अंतिम संस्कार में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुलायम के बेहद करीबी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक भी वहां पर मौजूद रहे। मेलाग्राउंड में 5 साल पहले तक सैफई महोत्सव होता था। यहीं मुलायम के अंतिम संस्कार के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया था। बारिश के बीच 50 मजदूरों ने रातोंरात 30×30 फीट का प्लेटफॉर्म खड़ा किया। यह प्लेटफॉर्म मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी के मेमोरियल के करीब ही बनाया गया। मालती देवी की 2003 में मृत्यु हो गई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे। श्रद्धांजलि देने वालों में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और योगगुरु बाबा रामदेव भी थे।
Deewan Singh
Editor