यूपी। अलीगढ़ में सीएम योगी के दौरे वाले दिन मुस्लिम युवकों के मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सामने आया है। अखिल भारतीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा मुस्लिम समुदाय के लोगों को पाठ करा रहे हैं। उनका कहना है कि ये लोग खुद अपनी मर्जी आए थे। किसी तरह की जोर जबरदस्ती नहीं की गई है। सोशल मीडया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। हालांकि थे ‘द डेली पोस्ट’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामला इगलास तहसील के गांव चंदफरी का है। शनिवार को यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरे पर आए थे। बताया जा रहा है कि इससे पहले ही मुस्लिम युवकों ने मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ी। वीडियो में नजर आ रहा है कि 10-12 लोग सिर पर टोपी लगाकर और कुर्ता-पायजामा पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। साथ ही भगवान श्रीराम के जयकारे भी लगा रहे हैं। इसमें बच्चे भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे सीएम योगी के अलीगढ़ आने का असर बताया तो वहीं किसी ने कहा कि कहना है कि राम राज्य फिर से काबिज होने जा रहा है। इसके अलावा कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि भगवान की तरफ पीठ करके बैठना गलत है।
हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष बोले- किसी को बाध्य नहीं किया
हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष सचिन ने बताया कि हनुमान चालीसा करने के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर श्रीराम और वीर हनुमान के जयकारे भी लगाए। इसके लिए किसी को बाध्य नहीं किया गया था और सभी अपनी स्वेच्छा से हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुए थे।
दीन मोहम्मद ने कहा- पहले ही करते आ रहे पाठ
हनुमान चालीसा के पाठ में लगभग 10 लोग शामिल हुए और पाठ किया। चालीसा का पाठ करने वाले दीन मोहम्मद ने बताया कि वह पहले से ही हनुमान चालीसा का पाठ करते चले आ रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने स्वेच्छा से पाठ किया। उनके साथ परजमील खान, दीन मोहम्मद, अख्तर खां समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।