नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा छुट्टी पर गए सीआरपीएफ के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद सेना ने इलाके को घेरने हुए आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया है। जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चेक छोटीपोरा इलाके में देर शाम करीब साढ़े सात बजे सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। मुख्तार उस समय अपने घर पर ही थे। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल मुख्तार अहमद को शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीआरपीएफ का जवान अहमद छुट्टी पर था और अपने घर आया हुआ था। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है। उपराज्यपाल सिन्हा ने टि्वटर पर लिखा, मैं सीआरपीएफ के बहादुर जवान मुख्तार अहमद दोही पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। हम ऐसा करने वालों को माफ नहीं करेंगे और हम नहीं भूलेंगे। इस घृणित और अमानवीय कृत्य के अपराधियों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हाल के दिनों में इस तरह के हमलों में चिंताजनक रूप से बेहद तेजी आई है। अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, पिछले 7-10 दिनों में ऑफ-ड्यूटी सुरक्षा कर्मियों, मुख्यधारा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को निशाना बनाकरकिए जा रहे हमलों में तेजी आई है, जो बेहद चिंताजनक है। मृतक सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
Deewan Singh
Editor