नागपुर। भंडारा रोड पर शनिवार की शाम मसाला लदे एक ट्रक में आग लग गयी। पीपा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक नागपुर के भंडारा रोड स्थित सुरुचि कंपनी की ओर जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक आग में करीब 38 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
NAGPUR | नागपूरच्या भंडारा रोडवर मसाल्यांनी भरलेला ट्रक जळाला, रस्त्याच्या ताराला स्पर्श झाल्याने लागली आग
भंडारा रोड, नागपूर येथे एका ट्रकला अचानक आग लागली आणि रस्त्याच्या मधोमध जळू लागला, हा ट्रक अन्न मसाल्यांनी भरलेला होता आणि ओव्हरलोडमुळे ट्रक रस्त्याच्या वरच्या तारांना… https://t.co/ZfbwnNnvGE pic.twitter.com/5YkzO7c0e0— Hathoda Post (@HathodaPost) March 12, 2023
आग वाहनों की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इससे पहले फरवरी में इंदौर के बाइपास रोड इलाके में बुधवार की रात एक चलते ट्रक में आग लग गई थी। लोगों का आरोप है कि आग लगने की सूचना के 1 घंटे बाद दमकल पहुंची। जनवरी में उत्तर प्रदेश में इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दवा लेकर जा रहे एक ट्रक में आग लग गई थी. घटना में चालक को सुरक्षित बचा लिया गया।