हिमाचल प्रदेश में बारिश लगातार कहर बनकर बरस रही है। बादल फटने से यहां खासी तबाही मची है, बारिश के चलते अबतक तीन बच्चों सहित 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां मंडी और चंबा जिले में बादल फटा है। बादल फटने से कई लोग दब गए हैं। एक बच्ची का शव मिला है जबकि 15 से 20 लोग बह गए हैं। कई गाड़ियों के बहने की खबर भी सामने आई है। चंबा में भूस्खलन से मां बेटे सहित तीन से चार लोग मलबे के नीचे दब गए, जिससे तीन की मौत हो गई। कांगड़ा जिले में भारी बरसात होने के कारण रेलवे चक्की पुल रात को बह गया। वहीं भारी बारिश को देखते हुए चंबा, मंडी के बाद कांगड़ा और कुल्लू जिले में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश से आई बाढ़ के चलते रेलवे का चक्की पुल शनिवार को बह गया है। कांगड़ा के एडीएम रोहित राठौर ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि पुल में दरारें आने के कारण डेढ़ हफ्ता पहले रेल सेवा बंद कर दी थी। डीहार पंचायत के डोल गदयाडा गां में बैजनाथ-सरकाघाट सड़क भी बह गई है। भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। पहले राउंड में चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश की तिथि 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसको देखते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रविवार 21 अगस्त को भी विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे रहेंगे और प्रवेश की प्रक्रिया जारी रहेगी।
Deewan Singh
Editor